काठमांडू। मुक्तिनाथ मंदिर की अपनी यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर गए, जहां पर उन्होंने पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर गए। जहां पर अधिकारियों समेत स्थानीय नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया और बधाई दी। पीएम मोदी ने मंदिर में देवता की पूजा की, जिसके लिए मंदिर के पुजारियों ने पहले से ही बहुत उत्तम व्यवस्था कर रखी थी।
पीएम मोदी ने आगंतुक पुस्तिका में हस्ताक्षर किए और मंदिर के पदाधिकारियों उनको पशुपतिनाथ लघु मंदिर भेंट किया।
2016 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाल की यात्रा की थी, उस दौरान वे पशुपतिनाथ मंदिर भी गए थे, जिसके बारे में वहां के लोगों ने पीएम मोदी से चर्चा की। उनके कार्यकाल में भारत सरकार ने नेपाल-भारत मैत्री पशुपतिनाथ धर्मशाला परियोजना की स्थापना में सहायता की थी।
मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी काठमांडू स्थित हयात रीजेंसी जाएंगे, जहां वह नेपाली कांग्रेस, पूर्व प्रधान मंत्री पुष्पा कमल दहल ‘प्रचंड’, पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव और राष्ट्रीय जनता पार्टी के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।
वह राष्ट्रीय सभा गृह में काठमांडू में नागरिक स्वागत के भारत लौटने के लिए प्रस्थान करेंगे।
बता दें, आज कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसकी वजह से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेताओं ने पीएम मोदी के पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पीएम ने आज का ही दिन क्यों चुना। वे एक योजना के तहत नेपाल यात्रा पर गए हैं और कर्नाटक के मतदाताओं को लुभाने के लिए पशुपतिनाथ मंदिर में जाकर पूजा किए हैं।
कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी कर्नाटक के मठों में जाकर खूब पूजा -अर्चना की थी। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मठों में जाकर आशीर्वाद लिया था। बताया जाता है कि कर्नाटक राजनीति में मठों की खूब चलती है और काफी हद तक मतदाताओं का रुझान मठों से मिले संकेतों पर ही तय होता है।