You are here
Home > slider > नेपाल से गोरखपुर पहुंची मैत्री बस, लोगों ने किया स्वागत

नेपाल से गोरखपुर पहुंची मैत्री बस, लोगों ने किया स्वागत

Share This:

नेपाल के जनकपुर में कल सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकपुर से अयोध्या के लिए चलने वाली मैत्री बस को हरी झंडी दी, नेपाल के साथ भारत के रोटी-बेटी के रिश्ते को और मजबूती देने के लिए रामायण सर्किट का शुभारंभ किया गया और सीता के मायके जनकपुर से अयोध्या तक  मैत्री बस सेवा शुरू की गई । अयोध्या में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस बस का स्वागत करेंगे, वहीं  ये बस गोरखपुर पहुंची, तो इस बस के यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। सुबह ये बस अयोध्या के लिए रवाना हो गई, नेपाल से आए मंत्री और यात्रियों ने कहा कि अयोध्या भगवान श्री राम की नगरी है, यहां राम मंदिर जरूर बनना चाहिए|

गोरखपुर के सर्किट हाउस पहुंचने पर गोरखपुर के चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता यादव और प्रशासनिक अधिकारियों ने नेपाल से आए मंत्री और यात्रियों के साथ अधिकारियों का स्‍वागत किया। इस अवसर पर नेपाल के गृह राज्‍यमंत्री सरोज सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनकपुर-अयोध्या बस सेवा महज एक परिवहन सेवा नहीं, बल्कि एक मित्र देश के दूसरे मित्र राष्ट्र के प्रति मधुर संबंधों का प्रमाण है।  भारत-नेपाल के बीच बस सेवा के जरिए त्रेतायुगीन रिश्तों को नवीनता देने की कवायद माना जा रहा है। जनकपुर-अयोध्या बस सेवा के बहाने दोनों मित्र देशों के बीच आने जाने की सीमा रेखा का अहसास घटेगा। सीता विवाह के बाद अयोध्या और जनकपुर के बीच जो संबंध विकसित हुए उनका विवरण रामचरित मानस में भी मिलता है। जनकपुर से होती हुई यह बस बिहार के सीतामढ़ी और यूपी के गोरखपुर से होकर  अयोध्या पहुंची।  उन्‍होंन कहा कि अयोध्‍या भगवान श्रीराम की नगरी है, और वहां भगवान श्रीराम का भव्‍य मंदिर बनना चाहिए |

 जनकपुर से अयोध्या की यात्रा कर रही जनकपुर की रहने वाली यात्री बबिता ने बताया कि इस बस सेवा को शुरू कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के साथ त्रेतायुग के रिश्तो को और मजबूती प्रदान की है। नेपाल और भारत के संबंधों को और मजबूत होगें, उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि भारत के लोग जनकपुर और नेपाल के लोग अयोध्‍या जा सकेंगे। उन्‍होंने अयोध्‍या में भगवान श्रीराम के मंदिर बनाने की वकालत करते हुए कहा कि वहां भगवान श्रीराम का मंदिर जरूर बनाना चाहिए |

नेपाल और चीन से बढ़ती नज़दीकियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामायण सर्किट पर जनकपुर से अयोध्या के लिए इस बस सेवा का शुभारंभ किया।  इस बस सेवा से दोनों देशों के रोटी-बेटी के रिश्‍ते को एक नयी दिशा देने की एक शुरुआत की गयी है, जिससे आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होगें|

(हिंद न्यूज टीवी के लिए गोरखपुर से प्रेम चन्द चौहान)

Leave a Reply

Top