चुनाव आयोग ने बताया की शाम 6 बजे तक कर्नाटक में 70 प्रतिशत मतदान हुआ हैं जो पीछली बार की तुलना में 2 प्रतिशत कम हैं।
अाइए अब आपको एग्जिट पोल के बारे में बताते हैं की किस पार्टी ने किसको कितनी सीट पर जीतने का अनुमान लगाया हैं।
चैनल/सोर्स एबीपी न्यूज इडिया टुडे इडिया टीवी रिपब्लिक जन की बात टाइम्स नाउ टीवी 9 एनडीटीवी
बीजेपी 103 79-92 87 97-109 95-114 80-93 83-93 80-93
कांग्रेस 93 106-118 97 87-99 73-82 90-103 93-103 90-103
जेडीएस+ 25 22-30 35 31-30 32-43 31-39 35 31-39
वहीं अगर बात वोटिंग प्रतिशत की करे तो इसमें एक दिलचस्प बात देखने को मिलती हैं जिसमें वोट प्रतिशत में ज्यादा बदलाव देखने नहीं मिल रहा हैं। बीजेपी और कांग्रेस में सिर्फ 3-4 प्रतिशत का अतंर हैं।
चैनल/सोर्स बीजेपी कांग्रेस जेडीएस+
एबीपी न्यूज 41 39 17
इडिया टुडे 35 39 17
इडिया टीवी 35 38 20
रिपब्लिक 38.25 36.5 22.5
टाइम्स नाउ 34.6 38.4 19.8
अब देखना दिलचस्प होगा की 15 मई को जब नतीजे किसके पक्ष में जाते हैं।