आज के दौर में सोशल मीड़िया नें न जाने कितने लोगों को एक दूसरे को मिलाया हैं। इन मुलाकातों से लोगों के बीच दोस्ती होती हैं और कभी कभी यह दोस्ती प्यार तक में बदल जाती हैं ।किसी को ये दोस्ती सच्चा प्यार देती हैं तो किसी को ये दोस्ती धोखा देती हैं | ऐसा ही कुछ हुआ था मुबंई की रेनू के साथ, जिसकी गाजियाबाद के व्यक्ति से पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदली ये उन्हे भी पता नहीं चला। उसी प्यार के तलाश में जब रेनू मुंबई से गाजियाबाद आयी तो उसे प्यार के बदले मिली मौत। उसकी हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके ही लिव इन पार्टनर ने की।
जी हाँ, मुंबई के गोरेगांव की रहने वाली रेनू की गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में गला घोंटकर हत्या कर दी गई है। आरोप लगा है कि उसके लिव इन पार्टनर पंकज ने ही हत्या की है। पंकज ढाबा चलाता है। फेसबुक पर पंकज की दोस्ती रेनू नाम की महिला से हुई थी।रेनू, मुंबई के गोरेगांव की रहने वाली है, और कुछ दिन पहले ही वो पंकज के पास रहने के लिए आई थी, और उसके साथ लिव-इन में रह रही थी। बीती रात उन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। और पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को शक है कि पंकज का कहीं और भी अफेयर या शादी हो चुकी हैं। इसलिए उसने यह हत्या की है
सोशल मीडिया जहाँ एक तरफ लोगों को एक दुसरे से जोड़ने का माध्यम हैं वहीँ दूसरी तरफ सोशल साइट्स प् मिलने वाले धोखे इतने खतरनाक देखने को मिल रहे हैं जिनको लेकर सभी को थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए |
[हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा]