अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकता सिंगापुर में 12 जून को होगी। गुरुवार शाम को ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो किम जोंग उन से सिंगापुर में 12 जून को मुलाकात करेंगे। हम दोनों मिलकर इस मुलाकात को विश्व शांति के लिए एक खास मौका बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।
The highly anticipated meeting between Kim Jong Un and myself will take place in Singapore on June 12th. We will both try to make it a very special moment for World Peace!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2018
उत्तर कोरिया के नेता और अमेरीकी राष्ट्रपति के बीच ये पहली शिखर वार्ता होगी। वहीं इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं। वहीं उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई मूल के 3 अमेरीकी नागरिकों को रिहा कर दिया, जो कि अमेरिका लौट आए। इसमें खास बात ये रही कि डोनाल्ड ट्रंप इन तीनों नागिरकों को लेने खुद एयरपोर्ट गए थे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर ट्रंप ने ट्वीट कर एक सुझाव भी दिया था कि हम दोनों की शिखर वार्ता सीमा पर उस पीस हाउस में हो सकती है, जो कि दोनों कोरियाई देशों को अलग करता है। हालांकि इस पर बात नही बन पाई।
On behalf of the American people, WELCOME HOME! pic.twitter.com/hISaCI95CB
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2018