You are here
Home > slider > इंतजार हुआ खत्म, 12 जून को होगी डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात

इंतजार हुआ खत्म, 12 जून को होगी डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की मुलाकात

Share This:

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की मुलाकता सिंगापुर में 12 जून को होगी। गुरुवार शाम को ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि वो किम जोंग उन से सिंगापुर में 12 जून को मुलाकात करेंगे। हम दोनों मिलकर इस मुलाकात को विश्व शांति के लिए एक खास मौका बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

उत्तर कोरिया के नेता और अमेरीकी राष्ट्रपति के बीच ये पहली शिखर वार्ता होगी। वहीं इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें लगी हुई हैं। वहीं उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई मूल के 3 अमेरीकी नागरिकों को रिहा कर दिया, जो कि अमेरिका लौट आए। इसमें खास बात ये रही कि डोनाल्ड ट्रंप इन तीनों नागिरकों को लेने खुद एयरपोर्ट गए थे। दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात को लेकर ट्रंप ने ट्वीट कर एक सुझाव भी दिया था कि हम दोनों की शिखर वार्ता सीमा पर उस पीस हाउस में हो सकती है, जो कि दोनों कोरियाई देशों को अलग करता है। हालांकि इस पर बात नही बन पाई।

Leave a Reply

Top