कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक दो दिन पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में बीजेपी के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार बी. श्रीरामुलु के खिलाफ एक स्टिंग जारी किया है। दरअसल, कांग्रेस द्वारा जो वीडियो जारी किया गया, उस वीडियो में श्रीरामुलु तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश को 100 करोड़ रुपये रिश्वत देने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से मुलाकात भी की।
वहीं कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि वीडियो में दिख रहे बीजेपी नेता श्रीरामुलु और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। वहीं राज्य चुनाव आयोग के सीईओ ने इस वीडियो के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। कर्नाटक कांग्रेस की तरफ से ये दावा किया गया है कि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालाकृष्णन ने अपने रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले जी. जर्नादन रेड्डी की माइनिंग कंपनी के हक में फैसला सुनाया था, जिसके लिए रेड्डी ने बालाकृष्णन को 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी।
“Just one day before CJI Balakrishnan retired, he passed an order in a case related to Reddy Brothers Mining Company.
Now several videos have been released which show how bribe deals were done btw CJI’s son-in-law & Sriramulu/Reddy Brothers”: @dineshgrao #ReddyStingBJPExposed https://t.co/eVymPGbMHA
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 10, 2018
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कई फेक स्टिंग वीडियो सामने आ रहे हैं, उन पर आंखें बंद कर विश्वास मत करना बल्कि उसकी सत्यता की जांच करना। कांग्रेस द्वारा जारी किए गए स्टिंग ऑपरेशन में बादमी सीट से बीजेपी उम्मीदवार, मोलाकलमुरु और बलारी से मौजूदा सांसद बी श्रीरामुलु को पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालाकृष्णन के दामाद श्रीरांजन, जनार्दन रेड्डी, कैप्टन रेड्डी और स्वामीजी के साथ अन्य लोगों की बातचीत करते हुए देखा गया।