You are here
Home > slider > कैराना उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भरा नामांकन

कैराना उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने भरा नामांकन

Share This:

शामली: कैराना से स्व. पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह ने शामली कलैक्ट्रेट के वहां जाकर कैराना उपचुनाव के लिए बीजेपी पार्टी की तरफ से नामांकन भर दिया है। इस मौके पर भाजपा वेस्ट यूपी के बड़े नेता, मंत्री, सांसद व सभी विधायक मौजूद रहे। मृगांका सिंह ने कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के चलते कैराना से पलायन कर चुके परिवार अब वापसी कर चुके हैं और मैं ‘सब का साथ सबका विकास’ के लिए चुनाव लड़ूंगी। जनपद शामली की कैराना लोकसभा सीट हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हो गयी थी, जिसके बाद कैराना में उपचुनाव 28 मई को होना है।

कैराना में उपचुनाव के नामाकंन के अन्तिम दिन भाजपा के कैराना सांसद स्व. बाबू हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान मृगांका सिंह ने कहा की वह सबका साथ सबका विकास के साथ चुनाव लडे़गी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के चलते कैराना से पलायन कर गए परिवारों की घर वापसी हुई है और श्रेद्धय बाबू ने लगभग 40 वर्षो से जनता की सेवा की है। उनकी सेवा के कारण ही मुझे लोगो का स्नेह और प्यार मिल रहा है। निश्चित तोर पर 31 तारीख को भाजपा की जीत के परिणाम आएंगे।

Leave a Reply

Top