You are here
Home > अन्य > जवाहरबाग बनेगा पिकनिक स्पॉट

जवाहरबाग बनेगा पिकनिक स्पॉट

Share This:

सिने स्टार बीजेपी सांसद हेमा मालिनी चार दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद मथुरा पहुंची। निजी आवास पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। इस दौरान हेमा मालिनी ने बहुचर्चित जवाहरबाग का भी जायजा लिया। जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ हेमा मालिनी की बैठक भी हुई जिसमें जवाहरबाग को एक पिकनिक स्पॉट के तौर पर विकसित किया जाए इस बात पर चर्चा हुई। इसी सरकारी जमीन पर 2 साल पूर्व रामवृक्ष नाम के व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था और सरकारी जमीन खाली कराने के लेकर कथित सत्याग्रही और पुलिस प्रशासन के बीच हिंसक घटना हुई थी जिसमें 2 पुलिस अधिकारी सहित 29 लोगों की मौत हुई थी।

जवाहरबाग को विकसित करने के लिए हेमा मालिनी ने कहा कि ‘जवाहरबाग एक अच्छा सा पिकनिक स्पॉट बनाया जा रहा है, इतने पुराने पुराने पेड़ लगे हुए हैं इसके साथ ही इसको ओर विकसित करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी की। हम लोग हमेशा प्लांटेशन की बात करते हैं, लेकिन जवाहर बाग में ऑलरेडी पहले से ही हजारों की संख्या में पेड़ पौधे लगें हुए हैं। इसी को विकसित करके एक पिकनिक स्पॉट बनाने की तैयारी की जानी हैं। जवाहरबाग को विकसित करने के लिए इस स्थान पर भालू, हिरन, मोर आदि पक्षियों को लाकर यहां छोडा जाये’

Leave a Reply

Top