गुरुग्राम में आज तनावपूर्ण माहौल के बीच 47 जगहों पर लाखों मुसलमानों ने जुम्मे की नमाज अदा करी। नमाज पर बवाल न हो इसलिए पुलिस ने भी हाईअलर्ट घोषित किया हुआ था, क्योंकि नमाज पर भी बवाल होने की संभावना थी। इसको ध्यान में रखते हुए 76 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए थे। पुलिस को इस बात का डर सता रहा था कि कहीं हिंदु संगठन नमाज अदा करते वक्त पहुंच गये तो कोई बड़ा बवाल हो सकता है।
उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में मुस्लिम समुदाय को नमाज अदा करने से रोकने के मामले के बाद पैदा हुए तनाव और कुछ संगठनो के विरोध के बीच आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज पुलिस सुरक्षा के बीच अदा की गई। जिला प्रशासन और पुलिस ने इस से पहले कई दौरों की बैठक मुस्लिक समुदाय और हिंदू संगठनों के बीच की थी। शुक्रवार के लिए 25 जगहों को नमाज पढने के लिए जिला प्रशासन ने आपसी रजामंदी से तय किया जिनमें से 23 जगहे खुले में थी जबकि दो मस्जिदों की जगह थी।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट सतीश रोहिल्ला के अनुसार गुरुग्राम में नमाज शांतिपूर्व तरीके से पढ़ी गई है। उन्होंने बताया कि नमाज पढनें में कोई बाधा उत्पन न हो इसलिए पूरी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था करी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस फोर्स की तैनाती से लेकर 76 ड्यूटी मजिस्ट्रैट लगाय गए थे ताकि किसी भी तरह के विरोध और तनाव को टाला जा सके। जानकारी के अनुसार नमाज पढने को लेकर मुस्लिम समुदाय ने करीब 100 जगह की सूची जिला प्रशासन को दी थी जिसके बाद 23 खुले स्थानों पर आपसी रजामंदी बनी। एक बजे नमाज शुरू हुई और 2 बजे तक बेहद शांति पूर्ण तरह से नमाज अदा की गई ।
इन स्थानों पर पढ़ी गई नमाज
मौलसरी एवेन्यू रैपिड मेट्रो स्टेशन, मार्बल मार्किट सिकंदरपुर, हुडा पार्किंग सेक्टर-29, विजी पार्किंग सेक्टर-29,इफको टावर सेक्टर.29, सेक्टर 44, सेक्टर-47 अपोजिट विजिलेंस कार्यालय,हुडा पार्किंग सेक्टर-56, समृद्धि वाटिका गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर 55, सेक्टर-49,मस्जिद रॉकलैंड अस्पताल मानेसर, हमदर्द मानेसर, बांस गांव मानेसर के पास, हनुमान चौक से शंकर चौक पर आने जाने वाली ग्रीन बेल्ट पर, शनि मंदिर के आगे वाले बेस्ट पार्क सेक्टर-18, सेक्टर- 63 सेक्टर समेत 18 जैसे स्थानों पर नमाज अता की गई।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक