पुन्हाना स्वास्थ्य केंद्र में सीनियर मेडिकल ऑफिसर द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों से साथ शराब के नशे में गाली गलौज करने व उनके साथ मारपीट करने के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। पुन्हाना उपमंडल के सभी स्वास्थ्य केंद्रो के सैकडो स्वास्थ कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काम बंद कर एसएमओ पर कार्यवाही की मांग को लेकर अस्पताल के प्रांगण में धरने पर बैठ गए। अस्पताल की स्वास्थय सेवाओ से लेकर टीकाकरण भी काफी देर तक प्रभावित रहा। इतना ही नहीं डॉक्टरों के समर्थन में आस पास के ग्रामीणों ने भी अपना समर्थन दिया और पुन्हाना होडल रोड को जाम कर एसएमओ पर कार्यवाही करने की मांग की। करीब आधेघंटे तक लगे जाम में सडक़ के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
पुलिस को सुचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया। वहीं मामले को लेकर डिप्टी सीएम, स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी सेवाओ व ओपीडी को शुरू कराकर एसएमओ के विरोध में बैठे डॉक्टरों से बात की। डॉक्टरों ने सीएमओ डा. कृष्ण कुमार को बताया कि एसएमओ डा. मनीष गर्ग हर समय शराब के नशे में रहता हैं। कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने के साथ उनके साथ हाथापाई करने से भी नहीं चूकता।
डॉक्टरों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का प्रत्येक कर्मचारी सरकार की योजनाओं को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन एसएमओ को अस्पताल पर ध्यान न देकर इलाके के झोलाछाप डाक्टरों से लेकर मेडिकल स्टोर संचालको से अवैध उगाई करने के साथ साथ कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान करता है। डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर ही एसएमओ से परेशान नहीं है बल्कि अपना इलाज कराने के लिए आने वाले ग्रामीण भी एसएमओ के व्यवहार के पूरी तरह परेशान है। मरीजों के साथ भी गाली गलौज करने से एसएमओ नहीं चूकता।
डिप्टी सीएमओ डॉ कृष्ण कुमार ने डॉक्टरों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या का समाधान जल्द किया जायेगा। वहीं डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि मामले को लेकर जिला उपायुक्त पूरी तरह गंभीर है। पुरे मामले की जाँच के लिए तीन अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो पूरे मामले की जाँच कर जल्द ही अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश करेगी। जाँच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। टीम में पुन्हाना के डीएसपी के अलावा पुन्हाना के तहसीलदार व डिप्टी सीएमओ नियुक्त किये गये है। गौरतलब है की गुरुवार को पुन्हाना के एसएमओ डाॅ. मनीष द्वारा शराब के नशे में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ की गई बदतमीजी व मारपीट की थी।