कर्नाटक में 12 मई को चुनाव और 15 मई को नतीजे आने हैं। ऐसे में कांग्रेस ने एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर कर्नाटक में बीजेपी के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार बी श्रीरामुलु पर आरोप लगाया है। दरअसल, कांग्रेस द्वारा जो वीडियो जारी किया गया, उस वीडियो में में श्रीरामुलु तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश को 100 करोड़ रुपये रिश्वत देने की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
“Just one day before CJI Balakrishnan retired, he passed an order in a case related to Reddy Brothers Mining Company.
Now several videos have been released which show how bribe deals were done btw CJI’s son-in-law & Sriramulu/Reddy Brothers”: @dineshgrao #ReddyStingBJPExposed https://t.co/eVymPGbMHA
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 10, 2018
कर्नाटक कांग्रेस की तरफ से ये दावा किया गया है कि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के जी बालाकृष्णन ने अपने रिटायरमेंट से ठीक एक दिन पहले जी जर्नादन रेड्डी की माइनिंग कंपनी के हक में फैसला सुनाया था, जिसके लिए रेड्डी ने बालाकृष्णन को 100 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। कांग्रेस द्वारा जारी किए गए स्टिंग ऑपरेशन में बादमी सीट से बीजेपी उम्मीदवार, मोलाकलमुरु और बलारी से मौजूदा सांसद बी श्रीरामुलु को पूर्व मुख्य न्यायाधीश बालाकृष्णन के दामाद श्रीरांजन, जनार्दन रेड्डी, कैप्टन रेड्डी और स्वामीजी के साथ अन्य लोगों की बातचीत करते हुए देखा गया।
“Despite supporting corrupt & jailed leaders in their own party, the PM comes to Karnataka & levels baseless allegations against us.
This big expose has shown how corrupt Reddy-Srimarulu gang bribed the CJI. Will BJP & PM Modi answer?”: @dineshgrao#ReddyStingBJPExposed pic.twitter.com/m0WyvwU9t7
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 10, 2018
वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कई फेक स्टिंग वीडियो सामने आ रहे हैं, उन पर आंखें बंद कर विश्वास मत करना बल्कि उसकी सत्यता की जांच करना।
“Sriramulu is now BJP’s star campaigner. We demand that PM break his silence & answer the people of Karnataka on why the Bellary gang has been brought back to loot Karnataka.
We demand an immediate high level enquiry into this bribery scandal”: @dineshgrao#ReddyStingBJPExposed
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) May 10, 2018