योगी सरकार मे अभी भी भूमाफिया अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे। कभी नेताओ द्वारा वो गरीबों की जमीन पर कब्जा करते हैं, तो कभी पुलिस रिस्वत लेकर इस काम को अंजाम देती है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र मे इटैलिया मुहल्ले की रहने वाली महिला सोना देवी की मदद जब बस्ती की पुलिस ने नहीं की तब उसने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में सोना देवी ने आरोप लगाया कि उसकी जमीन पर भूमाफिया नजर लगाए हुये हैं और जमीन खाली करने की लगातार धमकी भी दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी इन भूमाफिया के साथ मिलकर उसे उसकी जमीन से बेदखल करना चाहते हैं। इतना ही नही पीड़िता ने बताया कि भूमाफिया उसकी और उसके बेटे की सरेआम हत्या करने की धमकी भी दे चुके हैं और अल्टीमेटम दिया है कि जमीन नही खाली की तो दोनों को मार कर लाश ठिकाने लगा देंगे।
इस पूरे मामले मे पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे मे हैं, क्यों कि भूमाफिया के साथ-साथ पुलिस भी महिला को जमीन खाली न करने पर फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दे रही है। ऐसे मे पुलिस से न्याय की आस करना उसके लिये बेमानी है। एएसपी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला सोना देवी ने बताया कि वो 80 साल से अपने पिता की जमीन पर काबीज है, वहीं भूमाफिया ने उसकी जमीन का फर्जी बैनामा कराने के लिये कोर्ट मे अपील भी की है, जिस पर अभी कोई सुनवाई नही हुई है। बावजूद इसके भूमाफिया राजू, सोनू, असलम ने जेसीबी लगवाकर उसकी बाउंड्रीवाल गिरवा दी, इस दौरान उसने विरोध किया मगर असलहा लेकर खडे लोगों ने उसे धक्का देकर वहां से भगा दिया। भूमाफिया शहर की उन जमीनों पर विवाद पैदा कर उसे अपनी डील बताते हैं, जिस जमीन का रखवाला कोई महिला या असहाय होता है। इसी तरह से विधवा सोना देवी भी अपनी जमीन को बचाने के लिये सिस्टम से जंग लडने को मजबूर है। वहीं एएसपी का कहना है कि हमें शिकायत मिली है और इस पर उचित कार्यवाही के लिये आदेश दिए गए हैं।