You are here
Home > हरियाणा > एक लाख का इनामी बदमाश धरा

एक लाख का इनामी बदमाश धरा

Share This:

गुरुग्राम की एसटीएफ टीम को खुंखार बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। बदमाश को दो लोगों की हत्या के आरोप में 20 साल की सजा भी हो चुकी हैं। लेकिन जमानत पर आने के बाद वह फरार था। पुलिस ने उस की गिरफ्तारी के लिए एक लाख का इनाम रखा हुआ था। पुलिस को मुखबरों से सूचना मिली थी कि जेल से भागा हुआ कुख्यात बदमाश मांडोठी से टांडाहेड़ी नजदीक केएमपी के पास खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है। गुरुग्राम पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करके बदमाश को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक पिस्तौल और छह कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी पर झज्जर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।

बताते चलें कि जितेंद्र उर्फ जीता बहादुरगढ़ के गांव टांडाहेड़ी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में जीता ने खुलासा किया कि उसने 2002 में अपने ही गांव में दो लोगों की हत्या कर दी थी। इस मामले में अदालत ने बीस साल की सजा सुनाई थी। लेकिन 14 साल की सजा काटने के बाद वह वर्ष 2016 में जमानत पर जेल से बाहर आ गया था और तब से ही पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। आरोपी जीता ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2017 में उसने जसवीर नाम के व्यक्ति पर उसने जानलेवा हमला किया था। इसके अलावा गवाह को भी मारने की कोशिश की थी। आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, पैरोल जम्प और आम्र्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। अदालत ने भी आरोपी को संगीन मामलों में भगौड़ा घोषित किया हुआ था।

पुलिस प्रवक्ता रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस खुंखार बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। आरोपी पिछले काफी समय से वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जीता को रिमांड पर लिया है। पुलिस इसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्तौल, छह कारतूस और मोटरसाइकल पल्सर बरामद की है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top