गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने अधिकारियों से कहा कि वे विकास कार्यों में तेजी लाएं तथा नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें। मेयर ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित अधिकारियों एवं पार्षदों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। बैठक में उनके साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना तथा डिप्टी मेयर सुनीता यादव सहित निगम पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित थे। मेयर ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहरवासियों को पेयजल की समस्या आने लगी है। ऐसे में सबंधित अधिकारी पेयजल आपूर्ति को सुचारू करना सुनिश्चित करें। अगर कहीं पर लीकेज या अन्य कोई समस्या आती है, तो उसका समाधान तत्परता से किया जाए। इसके साथ ही जो लोग बोरवैल लगाकर अवैध रूप से भूजल का दोहन करके टैंकरों के माध्यम से पानी बेच रहे हैं, उन पर लगाम लगाई जाए। मेयर ने कहा कि इस समय सबसे गंभीर समस्या कूड़े के उठान की है। शहर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा होने की शिकायतें आ रही हैं तथा इस प्रकार की भी शिकायतें मिल रही हैं कि घरों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा। ऐसे में संबंधित कंपनी ठीक प्रकार से अपना कार्य करे, ताकि शहरवासियों को कूड़े की समस्या से निजात मिल सके। बैठक में निगम पार्षदों ने उनके वार्ड से संबंधित समस्याओं के समाधान करवाने की बात की, जिस पर मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की समस्याओं का समाधान तत्परता से करें तथा निगम पार्षदों द्वारा बताए गए कार्यों को प्राथमिकता से करवाएं। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद आरएस राठी, कुलदीप बोहरा, हेमन्त कुमार, संयुक्त निगमायुक्त-2 विवेक कालिया, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, कार्यवाहक अधीक्षक अभियंता धर्मसिंह, कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत एवं अजय निराला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक