लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से 12 मई को होनी है। वहीं इस शादी में शामिल होने के लिए लालू को 3 दिन की पैरोल मिल गई है। लालू को 11 मई से 13 मई तक के लिए पैरोल मिली है, लेकिन लालू यादव को पैरोल एक शर्त पर दी गई है। दरअसल, लालू जब तक जेल से बाहर रहेंगे तब तक वो मीडिया से बात नहीं कर पाएंगे। वहीं लालू के साथ सुरक्षा जवान भी मौजूद रहेंगे।
वहीं बुधवार को तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की मेहंदी की रस्म हुई। मेहंदी की रस्म चंद्रिका राय के सरकारी घर 5, सर्कुलर रोड पर हुई। इस रस्म में तेज अपने जीजा और अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ नजर आए। वहीं ऐश्वर्या अपनी बहन और सहेलियों के साथ इस रस्म में नजर आई। दूल्हा और दुल्हन के बैठने के लिए 2 मंच बनाए गए थे।
तेज प्रताप ने नीले रंग का कुर्ता और सफेद कलर के पजामे के साथ पीले कलर की नेहरू जैकेट पहनी हुई थी। वहीं ऐश्वर्या ने हरे रंग का सुंदर लहंगा पहना हुआ था। मेहंदी की इस रस्म में लालू परिवार की तरफ से राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव समेत सभी बेटी और दामाद शामिल हुए, लेकिन लालू यादव इस रस्म में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि शादी के लिए लालू ने 5 दिन की पैरोल ले रखी है। वहीं 12 मई को तेज और ऐश्वर्या विवाह के पवित्र बंधन में बधेंगे।