You are here
Home > breaking news > क्या प्रधानमंत्री को मारना चाहता था यह आंतकवादी

क्या प्रधानमंत्री को मारना चाहता था यह आंतकवादी

Share This:

कर्नाटक चुनाव से ठीक एक दिन पहले गुजरात एटीएस ने खुलासा कर दिया कि संदिग्ध आतंकी उबैद मिर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कत्ल करना चाहता था। एटीएस ने उबैद मिर्जा को बीते साल अक्टूबर में अंकलेश्वर से गिरफ्तार किया था। ये बात एटीएस ने अदालत में दायर चार्जशीट में की है

गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन IAS  के कथित ऑपरेटिव के मामले में अंकलेश्वर अदालत में चार्जशीट फाइल की है। इसमें एटीएस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया हैं। एटीएस ने कहा कि संदिग्ध उबैद मिर्जा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करना चाहता था, और वह इस घटना को स्नाइपर राइफल से अंजाम देना चाहता था।

उबैद ने यह इरादा मेसेजिंग ऐप पर जाहिर किया था। एटीएस को उबैर का मोबाइल और पेन ड्राइव भी मिल गया हैं, जिसमें सारी जानकारी मौजूद हैं। इस मामले में 25 अक्टूबर 2017 को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनका नाम उबैद मिर्जा और कासिम स्तिमबेरवला है। ये दोनों सूरत के रहने वाले हैं। मिर्जा पेशे से वकील है और कासिम लैब टेक्नीशियन का काम करता है।

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘कासिम ने गिरफ्तारी से 21 दिन पहले अपनी नौकरी छोड़ दी थी और वह जमैका भागना चाहता था, जिससे कट्टरपंथी मौलवी शेख अब्दुल्लाह अल फैसल के साथ जिहादी मिशन में शामिल हो सके। कासिम ने इसके लिए जमैका में नौकरी के लिए वर्क परमिट भी हासिल कर लिया था।

Leave a Reply

Top