भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष के भाई सचिन वालिया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। देर रात 3 बजे जिला अस्पताल में बैठे मृतक के परिजन सशर्त इस बात पर पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए कि दूसरे समुदाय के 4 लोगो के विरुद्ध नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाये। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर शेर सिंह राणा,कान्हा राणा ,नागेंद्र राणा,फौजी राणा के विरुद्ध धारा 302 ओर एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। डॉक्टरों के एक पैनल ने मृतक सचिन वालिया का पोस्टमार्टम किया। उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मृतक सचिन का शव उसके आवास रामनगर ले जाया गया। जहां पर पहले से ही मौजूद भीम आर्मी के लोगो ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, और महिलाओ बेरिकेडिंग लगाकर रास्ता जाम कर दिया। वही प्रदर्शनकारी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साथ 50 लाख रुपये मुआवजा ओर 1 सरकारी नौकरी की भी मांग की। मृतक की शव यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी और जय भीम के नारे लगते रहे। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ओर सहारनपुर देहात से कांग्रेस विधायक मसूद अख्तर गांव में पहुंचे जहा उन्हें मृतक की अंतिम यात्रा में शामिल होने से रोक दिया गया। इमरान मसूद ने कहा कि वह केवल अपनी संवेदनायें व्यक्त करने आये थे। फिलहाल सहारनपुर में तनावपूर्ण माहौल के बीच शांति बनी हुई हैं और जिला प्रशासन अभी भी पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए है। साथ ही पूरे जिले कि इंटरनेट सेवाओ पर भी रोक लगी हुई हैं।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया की जनपद में स्थिति समान्य हैं, कल रात से ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल लगा दिया था। पोस्टमार्टम पुलिस की देख रेख में किया गया। अंतिम संस्कार कर दिया गया हैं, परिवार के लोगों ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। घटना की बारीकी से जाँच की जा रही हैं जो भी जाँच के दौरान पाया जायँगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही होंगी वहीं जो स्थिति कल नाजुक थी पर आज जनपद में स्थिति ठीक हैं वही में जनता से अपील करता की किसी की बातो में न आये।
हिंद न्यूज टीवी के लिए सहारनपुर से जोगिंदर कलयान