You are here
Home > अन्य > आधार कार्ड के कारण स्कूल में नहीं मिला दाखिला

आधार कार्ड के कारण स्कूल में नहीं मिला दाखिला

Share This:

केद्रं सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार जरूरी हैं, लेकिन इससे आम लोगों को कितनी परेशानीयो का सामना करना पर रहा हैं, इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए की संजना का स्कूल में दाखिला इसलिए नहीं हो पा रहा हैं क्योकी इसके पास आधार कार्ड नही हैं।

मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत नगोपहरी के छात्रा संजना का आधार कार्ड नही होने के चलते स्कूल में एडमिशन नही मिल पा रहा हैं। संजना अपने पिता सुन्दर ग्राम के साथ 15 बार च्वाईस सेन्टर में अप्लाई करने के बाद भी अपना आधारकार्ड नही बन पायी। आधारकार्ड के बिना छात्र स्कूल में एडमिशन नही हो पा रहा हैं, शासकीय राशन दुकान से चावल भी नही मिल रहा है। आधार कार्ड बनवाने के लिए  जिला कलेक्टर जनदर्शन के भी चक्कर कटना पड़ रहा है।

वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्राकर  का कहना है कि छात्रा कु. संजना की स्कूल में एडमिशन बिना आधार कार्ड के हो जयेगा लेकिन बिना आधार कार्ड के राज्य शासन की योजना की लाभ नही मिल पायेगा इसलिए  सभी स्कूलों में छात्रों की एडमिशन में आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है।

वही इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसायटी कार्यालय मुंगेली के अधिकारी  सोनम तिवारी का कहना है कि  कु. संजना ने जो आज कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत कि है उनकी आधार कार्ड नही बन रहा वे 12से 15 बार च्वाईस सेन्टर  जाने के बाद भी नही पाई है, जिसके चलते स्कूल में एडमिशन नही होने की बात सामनें आयी हैं उसे जलद बुलाकर उसका आधार बनवा दिया जाएगा।  जिला के तीनो ब्लाक लोरमी ,पथरिया मुंगेली के  किसी भी व्यक्ति का आधार कार्ड नही बना है या किसी प्रकार की समस्या है तो इधर उधर भटकने के बजाय सीधे जिला कार्यलय से सम्पर्क कर आधारकार्ड बनवा सकते है ।

 

हिंद न्यूज टीवी के लिए राजकुमार जोगान्श

 

Leave a Reply

Top