मड़ियादो थाना पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल,जलसंकट से जूझ रहे लोगों को स्वयं के खर्च पर कराई पानी की व्यवस्था|दमोह जिले की मड़ियादो थाना पुलिस ने देशभक्ति जनसेवा के स्लोगन को चरितार्थ करते हुए समाज मे मानवता की मिसाल पेश की है,पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन के पीछे बंद पड़े बोरबेल को चालू कराकर भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो के लिये पानी की व्यवस्था की है।
दरअसल भीषण गर्मी में जलसंकट से परेशान मड़ियादो गांव के लोग पानी के लिए दूर जाकर पानी लेकर आते थे और पानी की समस्या की शिकायते और ज्ञापन दे देकर परेसान थे मगर कोई हल नही निकल रहा था,ऐसे में मड़ियादो थाना पुलिस ने मानवता दिखाते हुए पुलिस लाइन के पीछे वर्षो से बंद पड़े बोरबेल में स्वयं के खर्च से सम्बरसियल मोटर पम्प डलवा कर लोगो के लिये पानी की व्यवस्था कर दी,अब पानी का उपयोग आम जनता के अलावा पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियो के परिवारो के लिये भी पानी की व्यवस्था आसान हो गई।
बता दें, करीब 10 हजार की आबादी वाले ग्राम पंचायत मड़ियादो गांव में नलजल योजना सहित अन्य स्रोत भी बंद पड़े है।ऐसे में लोगो के सामने भीषण जलसंकट की स्थिति निर्मित थी।मड़ियादो पुलिस की इस सराहनीय पहल से यहा लोगो को कुछ हद तक राहत जरूर मिलेगी मड़ियादो ग्राम में रहने वाले लोग पानी की समस्या हल करने पर पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार से गांव में बंद पड़े नलो के सुधार की जनप्रतिनिधियों से आस लगाए है।
[हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए दमोह मध्य प्रदेश से दीपक सेन]