You are here
Home > slider > दिल्ली समेत कई राज्यों में फिर चली धूल भरी आंधी, 13-14 को फिर आ सकता है तूफान

दिल्ली समेत कई राज्यों में फिर चली धूल भरी आंधी, 13-14 को फिर आ सकता है तूफान

Share This:

मंगलवार रात को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में एक बार फिर आंधी-तूफान ने दस्तक दी, तो कई राज्यों में बारिश भी हुई। मंगलवार रात को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 13 और 14 मई को फिर ऐसे ही हालात रहेंगे। मौसम विभाग की मानें तो अब वेदर सिस्टम पूर्व की तरफ बढ़ गया है।

ऐसे में हालात को देखते हुए 23 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी भी हुई। साथ ही कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा होती है। ऐसे में हवा की रफ्तार इससे तेज होना सही नहीं है। इस वक्त हवा की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Top