कर्नाटक में एक बार फिर मोदी मैजिक चलेगा या फिर बीजेपी के अश्वमेध यज्ञ के घोड़े की रफ्तार को कांग्रेस रोकने में कामयाब होगी। इस बात का पता तो 15 मई को ही चल पाएगा, जब 12 मई को जनता कर्नाटक में अपने मताधिकार का प्रयोग करके, आने वाले पांच सालो के लिए अपने भले की सरकार के लिए वोट करेगी। लेकिन अभी तक जितने भी ओपिनियन पोल आए हैं उसमें बीजेपी और कांग्रेस में काटे की टक्कर दिख रही हैं, वहीं जेडीएस+ किंग मेंकर की भूमिका में नजर आ रही हैं। दरअसल अभी तक कर्नाटक के पांच ओपिनियन पोलों में चार में बीजेपी कांग्रेस से पीछे हैं, तो वहीं सिर्फ चार सीट से एक में बीजेपी कांग्रेस पर बढ़त बनाए हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कर्नाटक में किस पार्टी को कितनी सीटे, किस पोल में मिली हैं।
चैनल/पार्टियां बीजेपी कांग्रेस जेडीएस+
इंडिया टीवी 85 96 38
एबीपी न्यूज लोकनीति सीएसडीएस 95 91 38
इंडिया टुडे- कर्वी 82 96 39
टाइम्स नाउ-VMR 89 91 40
टीवी9 सी वोटर 96 102 25
अगर इन सभी का औसत निकाले तो 73 सीटे बीजेपी को मिलती हुई दिख रही हैं तो वहीं 95 सीटे काग्रेंस के खाते में जाते दिख रही हैं। अगर बात जेडीएस+ की करे तो 36 सीटे पर वो अपना कब्जा जमाते नजर आ रही हैं। आपको बता दे की कर्नाटक में कुल 224 सीट पर 12 मई को जनता वोट करेगी।
वहीं अगर बात प्रधानमंत्री की लोकप्रियता की बात करे तो तो अभी भी बरकरार हैं, सभी ओपिनियन पोल के अनुसार लोकप्रियता को ग्राफ पर मोदी अभी भी 35-40 प्रतिशत लोगों की पहली पंसद बने हुए हैं।