You are here
Home > slider > मरीज को देखकर क्यो भड़के स्वास्थ्य मंत्री

मरीज को देखकर क्यो भड़के स्वास्थ्य मंत्री

Share This:

मध्यप्रदेश के  स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने दिया बेतुका बयान, जमींन पर लेटे मरीजों के बारे में कहा की यहाँ ये तो भी है बहार तो लूट मचा रखी है या फिर अगर हम मरीजों से मना करने लगे की हमारे पास सिर्फ 300 पलंग की ही व्यवस्था है और हम मरीजों को वापिस लौटानें लगे तो क्या होगा। दरअसल मंत्री जी ने मुरैना के जिला का औचक निरिक्षण किया, जहा अस्पताल में कई खामियों मिली जब मंत्री जी से इस बारे में पूछा गया तो वो टालमटोल करते नजर आए। जिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को कई खामियां मिली, जमीन पर मरीज पड़े मिले, पलगों पर चादरें नहीं थी, वार्डों में से बदबू आ रही थी, जिस बदबू की वजह से मंत्री जी वार्ड से वापिस लौट गाए।

जब उनसे जमीन पर पड़े मरीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की ‘यहाँ ये तो भी है बहार तो लूट मचा रखी है या फिर अगर हम मरीजों से मना करने लगे की हमारे पास सिर्फ 300 पलंग की ही व्यवस्था है और हम मरीजों को वापिस लौटानें लगे तो क्या होगा’।  अब सवाल यहीं हैं की अगर मंत्री जी के सामने ही इतनी लचर व्यवस्था पर मंत्री जी टालमटोल करेंगें तो जनता किससे कार्यवाही की आस लगाएगी।

Leave a Reply

Top