You are here
Home > अन्य > गोरखपुर : मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर : मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

Share This:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कहे अनुसार अपराधियों की जगह अब सिर्फ सलाखों के पीछे है, और जिसको लेकर खाकी भी एक्शन मोड़  में हैं। खाकी ताबड़तोड़ एन्काउंटर जारी रख रही हैं, ताजा मामला  सीएम योगी के गृह जिले गोरखपुर में पुलिस के लिए काफी दिनों से सर का दर्द बने लुटेरे राजकुमार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।  पकड़े गये आरोपी के पास से 2 देशी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल, 74 हजार नकद और एक मोटर साइकिल बरामदगी की गई। पकड़े गये लूटेरे का काफी लंबा आपराधिक रिकार्ड है, इसके उपर गोरखपुर जिले के कई थानों में लूट के मुकदमे भी दर्ज है |

मुठभेड़ के बारे में एसपी ग्रामीण ने बताया की, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ये लूटेरा लगातार लूट की घटनाओ को अंजाम दे रहे था, जिसको देखते हुए जिले के कप्तान ने इसे गंभीरता से लेते हए स्वाट टीम को लगाया। बेलीपार, गगहा, बासगाव और स्वाट टीम ने मिसकर मुखबिर के द्वारा बताये गये जगह पर घेराबंदी कर लूटेरें के आने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति, कौड़ीराम से बेलीपार की तरफ आते दिखे। मोटर साइकिल पर बैठा एक लुटेरा पुलिस पर फायर करते हुए भाग निकला, जबकि दूसरे लुटेरे को पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया, पकड़े गए लुटेरे की पहचान राजकुमार के रुप में हुई, पकड़े गये लुटेरे राजकुमार ने जिले के कई थाना क्षेत्रो में लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया |

 

Leave a Reply

Top