गुरुग्राम में नमाज के स्थान को लेकर बवाल अब दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रशासन भी परेशान हो गया है। तीन दिनों की मैराथन बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। लेकिन प्रशासन अब भी एक ही आश्वासन दे रहा है कि दोनों समुदायों के बीच भाईचारा कायम करा कर ही दम लेंगे। लेकिन इतना जरूर है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज जो प्रशासन को सूची सौंप दी कि उनकी 19 मजिस्दों पर कब्जा है उस कब्जे को छुड़वाया जाए।
अमन शांति से सुलझाने की करी अपील
नमाज को लेकर जारी बवाल थमने का नाम नही ले रहा हैं लगातार तीन दिनों से प्रसासन तमाम सगठनों के साथ मैराथन मीटिगें कर रहा हैं लेकिन आज भी ठोस समाधान नही निकाल पाया। हालाकि प्रशासन के साथ तमाम सगठनों और वक्फ बोर्ड को उम्मीद हैं कि जल्द ही इस मसले को अमन शान्ति के जरिए सुलझा लिया जाएगा।
वक्फ बोर्ड ने सौंपी कब्जे वाली 19 मस्जिदों की सूची
खुले में मुस्लिम समुदाय के लोगों की नमाज पर मचे बवाल को रोकने के लिए प्रशासन लगातार हिन्दू . मुस्लिम सगठनों से मैराथन मीटिंग कर रहा हैं। बुधवार को तीसरे दिन भी मीटिगों का दौर जारी रहा है सबसे पहले मुस्लिस सगठन और वक्फ बोर्ड के अधिकारियों के साथ प्रशासन ने बैठक ली लेकिन कोई समाधन नही निकला, बल्कि वक्फ बोर्ड की तरफ से हाजी ने कहा की नमाज के लिए जगह मुहैया कराए प्रशासन। प्रशासन को 19 मस्जिदों पर कब्जे की एक लिस्ट दी गई और कहा गया कि मस्जिदों पर जब कब्जा हैं तो फिर नमाज कहा और कैसे अदा करे। मुस्लिम नेहरू संगठन के अध्यक्ष हाजी शहजाद खान ने कहा जब तक नई मस्जिदे और पुरानी कब्जा मुफ्त नही हो जाती तक तक प्रशासन कोई जगह सुनिश्चित कर उन्हे जगह मुहिया करवाए ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को जुम्मे और रमजान की नमाज में कोई परेशानी ना हो।
कब्जा वाली मजिस्दों को कराया जाएगा मुक्त : डीसी
गुरूग्राम के डीसी की माने तो बातचीत का दौर जारी हैं। डीसी चंद्र शेखर खरे ने बताया कि जल्द ही इस मसले का हल निकालने में कामयाब होंगे। जुम्मे की नमाज बल्कि रमजान की नमाज को लेकर भी दोनों सगठनों के लोगों के बीच भाई चारा बनाने पर चर्चा की गई है। साथ ही वक्फ बोर्ड की 19 मस्जिदों की लिस्ट पर कब्जे की जानकारी देते हुए डीसी ने कहा की 19 में 12 मस्जिदों पर कोई कब्जा नही हैं जो है उन्हें जल्द कब्जा मुक्त करा दिया जाएगा।
गुरुग्राम से हिंदन्यूजटीवी के लिए अभिषेक