You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > नहर पार कर रहा किसान पानी में डूबा, मौत

नहर पार कर रहा किसान पानी में डूबा, मौत

नहर पार कर रहा किसान पानी में डूबा, मौत

Share This:

जालौन में एक किसान की नहर में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किसान खेत से लौटकर नहर को पार कर रहा था और अचानक नहर में पानी बढ़ जाने से किसान बह गया। किसान को पानी में बहता देख आस-पास मौजूद बच्चों ने गाँव में सूचित किया | सूचना मिलते ही ग्रामीण स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और गोताख़ोरों की मदद लेकर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया | यह मामला यूपी के जालौन जिले के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुरा का है। जहां,अशोक तोमर नाम का एक किसान नहर पार करके अपने खेत में लगी गन्ने की फसल को देखने के लिये गया हुआ था और जब वह नहर को पार करके वापस आ रहा था कि अचानक नहर में पानी बढ़ने से वह अपना संतुलन खो बैठा और डूब गया। इस घटना को वहाँ पर खेल रहे बच्चों ने देखा तो गाँव में जाकर ग्रामीणों को सूचना दी। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन अशोक का पता न चलने पर  गाँव के लोगों ने पुलिस व स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रशासन पुलिस, गोताखोर के साथ मौके पर पहुंची | गोताख़ोरों ने किसान को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसका शव खोज निकाला। वहीँ, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

इस मामले पर माधौगढ के सीओ गिरीश कुमार सिंह का कहना है कि नहर पार करते समय यह हादसा हुआ था |

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति

Leave a Reply

Top