मध्य प्रदेश के दमोह देहात थाना क्षेत्र के माईसेम सीमेंट फैक्ट्री के सतपारा माइंस एरिया में बीते शाम एक चलती हुई पिकअप में अचानक आग लगने से हड़कंप के हालात पैदा हो गए। बताया जा रहा है कि इस पिकअप में डीजल परिवहन किया जा रहा था इस दौरान अचानक आग लग गई जबकि पिकअप में भड़की आग पर तत्काल ही काबू पा लिया गया,इसके बावजूद 3 लोग आग से झुलस गए। वहीँ,घायलो का कहना है कि यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि पिकअप में डीजल की कैन रखी हुई थी। हादसे में झुलसे लोगों को तत्काल ही माईसेम सीमेंट फैक्ट्री की एम्बुलेंस से दमोह जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही, नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी मनोज गोयल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए |जहां,उन्होंने बताया कि वह लोग सतपारा से नरसिंहगढ़ जा रहे थे, तभी अचानक पिकअप गाड़ी से निकले धुए ने आग पकड़ ली | वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। हादसे का कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा हैं | इस हादसे में अची बात यह रही कि गाड़ी में रखी पिकअप की कैन खाली थी। वरना यदि पिकअप केन भरी होती तो यह हादसा विकराल रूप धारण कर लेता |
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट के साथ दमोह से दीपक सेन