You are here
Home > अन्य > ‘पुलिस की मिलीभगत से प्रतिबंधित पशु का वध’

‘पुलिस की मिलीभगत से प्रतिबंधित पशु का वध’

Share This:

मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने  प्रतिबन्ध पशु का वध  करने वालो के  खिलाफ  जमकर प्रदर्शन किया साथ ही पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का भी आरोप लगाया । आपको बता दे की  पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने 25 अप्रल की देर रात्री ग्रोथ सेंटर पुलिस  चौकी पर सूचना दी थी कि 4 लोग प्रतिबन्ध पशु का वध कर रहे है । सूचना पर पहुची पुलिस ने मोके से एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी तक फरार युवकों की  गिरफ्तारी नही हो पाई हैं।  थाने का घेराव कर रहे   कार्यकर्ताओ का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से वध किया जाता है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने से बच रही है । प्रदर्शन की  सूचना मिलते ही सीओ  हाइवे पहुचे ओर 7 दिनों में आरोपियों की गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया। जिस के बाद ही धरने को समाप्त किया गया । महानगर सयोजक वरुण शर्मा ने कहा कि अगर पुलिस आरोपियों को एक सप्ताह में गिरफ्तार कर जेल नही भेजती है तो बजरंग दल कार्यकर्ता हाइवे जाम कर आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Top