पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पी. चिदंबरम ने आज एक ट्वीट किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जारी हिंसा और अशांति को लेकर जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती से बीजेपी के साथ हुए गठबंधन को छोड़ने को कहा। अपने ट्वीट में चिदंबरम ने कहा कि महबूबा मुफ्ती को भाजपा के साथ अपनी पार्टी के अपवित्र और अवसरवादी गठबंधन को तोड़ना चाहिए और वो अपने पिता द्वारा दिखाए गए रास्ते पर वापस जाए।
The central government’s muscular, militaristic approach to the J&K issue has driven the State towards the present catastrophic situation.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 8, 2018
Mehbooba Mufti should break her party’s unholy and opportunistic coalition with the BJP and go back to the philosophy of her father.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 8, 2018
The PDP-BJP coalition is the gravest provocation to the people of the Kashmir valley. Mehboobaji, quit the coalition immediately and go back to the people.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 8, 2018
वहीं उन्होंने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर कहा कि ये गठबंधन कश्मीर घाटी के लोगों के लिए सबसे बड़ा उत्तेजना है। महबूबा जी इस गठबंधन को तुरंत छोड़ दें और लोगों के पास वापस जाएं। वहीं चिदरबंम ने अपने ट्वीट में दावा किया कि केंद्र सरकार के “मांसपेशियों और सैन्यवाद” दृष्टिकोण ने राज्य को वर्तमान “विनाशकारी” स्थिति की ओर प्रेरित किया है।
Share J&K CM’s concern that statesmanship required to get J&K out of the vicious cycle of killings. Sad that she does not see that her coalition government is the core of the problem.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 8, 2018