बंद दुकान में लगी आग ने तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिस दुकान में आग लगी वो एक किराना स्टोर थी, जिसमे ऊपर और निचे बड़ा गोदाम था, जिसमें दुकान दार के चीनी, तेल, आटे के भारी मात्रा में समान था। अभी तक आग लगने का कारण पता नही चला पाया।
आप को बता दे सहारनपुर के छेत्र गंगहो बस स्टेंड पास किराना स्टोर की बंद दूकान में आग लग-गई। दुकान शिव ट्रेड्स के नाम से थी। दुकान के मालिक आदेश कुमार को वहा के आसपास के दूकान दारों ने आग की सूचना दी। लोगों ने अपनी तरफ से आग बुझाने की कोशिश की और फायर बिग्रेड़ को इसकी इतला दी। सूचना पाकर जब तक फायर बिग्रेड़ पहुंची तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया।
वही बताया जा रहा हे की ये आग दुकान के बहार पड़े कूड़े में आग लगी थी और बंद दुकान से तेल बहार आ रहा था जिसके चलते ये आग लगी। दूकान में जायदा तेल होने से आग जायदा फेल गई पर कोई इसे शोर्ट शर्किट से आग लगना बता रहा हे।