You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > इन्साफ न मिलने पर महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

इन्साफ न मिलने पर महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

इन्साफ न मिलने पर महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Share This:

कानपुर शहर में एक महिला को पुलिस से इन्साफ ना मिलने पर महिला के आत्मदाह करने की चेतावनी देने पर हडकंप मच गया | सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशाशन हरकत में आ गई, और पीडित महिला के घर के बाहर महिला पुलिस की टीम तैनात कर दी गयी और साथ ही कई थानो की फोर्स भी मौके पर मौजूद थी और उधर पीडित महिला को समझाने की कोशिश की गई | दरअसल पीडित महिला का कहना है कि 2 अप्रैल 2017 को आदित्य सैनी रुड़की उत्तराखंड निवासी का फोन आया था जो कि उसका दूर का रिश्तेदार है उसने फोन पर महिला को धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी कुछ पर्सनल वीडियो मेरे पास है अगर तुम मुझसे मिलने नही आयी तो मैं उस वीडियो को वायरल कर दूंगा। देर शाम आदित्य ने बिठूर स्थित साई मंदिर के पास मुझे मिलने को बुलाया था जब वहां पहुंची तो मुझे जबरन गाड़ी में बैठा लिया जिसमे पहले से 2 अज्ञात युवक और एक महिला शामिल थे, और उन लोगों ने मेरे साथ सामूहिक  बलात्कार किया जिसकी शिकायत मैंने बिठूर थाने मे भी की थी।

न्याय मिलने का इन्तजार

पीडित महिला का कहना है कि डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी मुझे इन्साफ नहीं मिला है जिसके कारण मैं मानसिक तौर पर टूट चुकी हूँ और आत्मदाह के आलावा मेरे पास और कोई चारा नहीं है। पीड़िता का कहना है कि इस बाबत मण्डलायुक्त से लेकर एसएसपी और न्यायालय तक गुहार लगा चुकी हूँ लेकिन सिवाय मुकदमा दर्ज करने के अलावा अभी तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई है और आरोपी आज भी खुले आम घूम रहा है। पीडित ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि लगभग एक माह पहले एसएसपी कार्यालय से मुझे आश्वासन मिला था कि अगले एक सप्ताह के भीतर इस मामले में उचित कार्यवाही की जायेगी लेकिन, कुछ नही हुआ और मुझपर दबाव बनाया जा रहा है कि मैं केस वापस लू । पीड़िता का कहना है कि मुझे घर में नजरबंद कर दिया गया है और सादी वर्दी मे पुलिस वाले घर के अंदर बाहर घूम रहे हैं।वही, इस मामले पर सीओ स्वरूप नगर अभय नरायन राव का कहना है कि पीड़ित महिला ने  कुछ मुकदमे लिखवाए है जिसमे कुछ कम्प्लेन और कुछ 156 के तहत दर्ज है जो कि पुलिस की जांच मे फर्जी पाया गया है। सीओ का कहना है कि अब पीड़िता चाहती है कि पुलिस इन मामलों पर कार्यवाही करे इसीलिये इन्होने पुलिस पर दबाव बनाने के लिये एक पत्र जारी करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जांच नही की गयी तो आत्मदाह कर लेंगी। इसी मामले पर पीड़िता को समझाने के लिये पुलिस की टीम तैनात है और कोशिश की जा रही है कि वो आवेश में आकर कोई गलत कदम ना उठाये जो भी उचित होगा वो किया जायेगा साथ ही सीओ ने बताया की अगर पीड़िता फिर भी नही मानेगी तो जो भी कदम पुलिस को उठाने पडेंगे उसमे हम पीछे नही हटेंगे।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Top