हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। आईपीएल के 11वें सीजन के 39वें मैच में हैदराबाद और आरसीबी आमने-सामने हैं। हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, आरसीबी में मुरुगन अश्विन और ब्रेंडन मैक्कुलम की जगह मोईन अली और मनन वोहरा को शामिल किया गया है। अब तक आईपीएल में दोनों के बीच 10 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें से हैदराबाद ने 6 और आरसीबी ने 4 मैच जीते हैं। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही सनराइजर्स टीम इस मैच को भी जीतकर अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान रहना चाहेगी। वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के लिए अब हर मैच ‘करो या मरो’ जैसा है, उसे न सिर्फ प्रत्येक मैच जीतना होगा, बल्कि अन्य मैचों में भी अनुकूल परिणाम की दुआ करनी होगी। उसने 9 मैचों में से केवल 3 में जीत दर्ज की है और उसके छह अंक हैं।
प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद
एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मनन वोहरा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, मोईन अली, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, टिम साउदी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल