लखीमपुर खीरी जनपद में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए, लखीमपुर पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने ऑटो लिफ्टरो के खिलाफ़ मुहिम छेड़ी दी हैं। जिसके अंतर्गत निघासन थाना क्षेत्र के पढुआ चौकी की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस को रात्री गस्त के दौरान सूचना मिली थी की 6 वाहन चोर, चोरी की दो मोटरसाइकिल पर गजियापुर चौराहे पर मौजूद हैं। जानकारी पाकर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार यादव और चौकी इंचार्ज पढुआ की सयुंक्त टीम ने गजियापुर चौराहे पर दबिश देकर चार शातिर वाहन चोरों को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया जबकि दो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की चोरी की हुई मोटरसाइकिल, यूनुस निवासी डंडूरी मजरा सरपतहा थाना निघासन खीरी के घर पर है, जहां से पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल को बरामदगी की। अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि मोटरसाइकिल लखीमपुर खीरी, बहराइच व सीतापुर से चोरी की हुई है। अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं जो मोटरसाइकिल को चुरानें के बाद उसकी नंबर प्लेट व चेचिस इंजन नंबर बदलकर चोरी के वाहन बेचने का कार्य किया करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना निघासन पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।