You are here
Home > अन्य > अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से बदसलूकी

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से बदसलूकी

Share This:

सहारनपुर थाना सिटी कोतवली क्षेत्र में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और प्रशासन की टीम का लोगो ने जमकर विरोध करना शुरू कर दिया। नगर निगम ने कुछ दिन पहले ही दुकानों को खाली करने के निर्देश दे दिए थे, लेकिन समय पूरा होने के बावजूद भी व्यापारियों ने दुकानों को खाली नही किया।

आपको बता दे कि थाना सिटी कोतवाली के खुमरान पल के पास बनी दुकानों को नगर निगम ने कुछ दिनों पहले खाली करने के निर्देश दिए थे, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी जब दुकान खाली नहीं की गई तो, नगर निगम और प्रशासन ने अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए दुकानों और अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया। लेकिन मौके पर पहुंचे व्यापारियों ने टीम और अधिकारियों के साथ ना सिर्फ धक्का मुक्की की बल्कि बदसलूकी पर भी उतर आये। व्यापारियों ने घण्टो तक जमकर हंगामा किया और प्रशासन को काम करने से पूरी तरह बाधित कर दिया, हंगामा बढ़ते देख के ओर थानों की पुलिस फ़ोर्स और आरपीएफ को मौके पर बुलाया गया और हंगामा कर रहे व्यापारियों को हटाया गया। इसी बीच एक व्यापारी ने प्रशासन के सामने ही मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की  कोशिश की जिसे प्रशाशन ने समय रहते बचाया। वही इस मामले में जब व्यापारी से बात की गई तो उन्होंने प्रशासन एक पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन के लोग व्यापारियों को जबरदस्ती उजाड़ने का काम कर रहे है, प्रशासन ने किसी तरह का कोई नोटिस नही दिया, नगर निगम और प्रशासन के लोग बिना बताये ही अपनी कार्रवाई करने आ गए।

 

Leave a Reply

Top