अलीगढ़: जिन्ना प्रकरण में आखिरकार कार्यवाही होनी शुरू हो गई है। पुलिस ने आज दो हिंदूवादी नेता अमित गोस्वामी और योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से AMU छात्र संघ के लोग संतुष्ट नहीं है। छात्रों की मांग है कि जो लोग इस मामले में लिप्त हैं, उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही हो। छात्रों ने आज पांचवे दिन भी AMU के बाबे सय्यद गेट पर धरना दिया। छात्रों का कहना है की जब तक हमारी मांग नहीं मानी जायेगी, हमारा धरना जारी रहेगा। छात्र संघ ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की ये आंदोलन देशव्यापी बन गया है।
वहीं जेल जाते हुए अमित गोस्वामी ने बताया कि शहर का माहौल बना रहे इसलिए हम जेल जा रहे हैं। जिन्ना की तस्वीर अब वो लोग हटा लें, अगर नहीं हटाई तो जेल से आने के बाद हम पुनः आंदोलन करेंगे। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया की प्रकरण में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुछ पोस्ट AMU के सम्बन्ध में डाले गए थे। जांच के बाद ही इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।