अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर हुए बवाल की भेंट अब यूनिवर्सिटी की सालाना परीक्षाएं भी चढ़ गई। छात्रों के धरने को देखते हुए सात मई से होने जा रही परीक्षाएं अब 12 मई से कर दी गईं। धरनारत छात्रों की मांग व मौजूदा हालात को देखते हुए कुलपति प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। वही धरना दे रहे छात्रों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती धरना यु ही चलता रहेगा।
दरअसल अलीगढ में जिन्ना विवाद के चलते एएमयू के छात्र धरने पर बैठे हुए हैं , उनकी मांग है कि जिन अधिकारीयों ने लाठी चार्ज किया उनके खिलाफ कार्यवाही हो , एएमयू कैंपस में हंगामा करने आये सभी हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी तथा सांसद सतीश गौतम के खिलाफ कार्यवाही की मांग है। छात्र लगातार एएमयू में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। एएमयू प्रशासन ने छात्रों के धरने को देखते हुए सात मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं की तिथि बढा कर बारह मई कर दी है। साथ ही एएमयू प्रकरण पर एक 16 सदस्यीय जांच कमिटी भी गठित कर दी है जो एएमयू वीसी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।