गाजियाबाद में सीएम योगी के 15 मिनट के दौरे ने दिनभर के लिए प्रशासन में हड़कंप मचा दिया | दरअसल गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में स्थित यशोदा अस्पताल में सीएम योगी के बहनोई राजेंद्र एडमिट हैं।जिनसे मिलने के लिए रविवार को सीएम योगी दोपहर 2:30 बजे गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल पहुंचना था,जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से तमाम व्यवस्था की गई । हालांकि सीएम योगी तय समय पर तो नहीं पहुंचे लेकिन शाम करीबन 5 बजे यशोदा अस्पताल पहुंचे। जहाँ करीबन 15 मिनट की अपने बहनोई राजेंद्र से मुलाकात की और उनसे उनका हालचाल पूछा और परिवार के बाक़ी लोगों से मुलाकात कर वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए, लेकिन इस बीच सुबह से ही प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली ।यशोदा अस्पताल के साथ वाली बिल्डिंग के ऊपर भी पुलिस कर्मी तैनात किये गए |पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद ली गई |वहीँ,सीएम योगी को इम्प्रेस करने के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था में लापरवाही भी देखने को मिली। नगर निगम की गाड़ी से दिन भर यहाँ पानी का छिड़काव किया गया,जिससे काफी पानी की बर्बाद हुआ | रोड पर धूल ना उड़े इसके लिए पानी यहाँ-वहां बहता रहा |यह व्यवस्था सिर्फ इसलिए की गई ताकि सीएम योगी को कहीं धूल ना दिखे । हालांकि, जब इस मामले पर हमारे संवाददाता ने नगर निगम के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो किसी ने भी बात नहीं की|
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए गाज़ियाबाद से रमन शर्मा