You are here
Home > जुर्म > गुरुग्राम : व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में

गुरुग्राम : व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में

गुरुग्राम : व्यापारियों से फिरौती मांगने वाले बदमाश पुलिस गिरफ्त में

Share This:

व्यापारी से 50 लाख की फिरौती मांगने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में जो खुलासा किया उससे एक बार तो पुलिस भी सकते में आ गई। ये चारों कुख्यात गैंगेस्टर डूमा के लिए काम करते थे और क्षेत्र में अपना आतंक कायम करना चाहते थे। आपको बता दें कि 17 अप्रैल को फर्रुखगर स्थित राधे स्वीट्स पर पहले फायरिंग कर के आतंक फैलाया, उसके बाद व्यापारी को 50 लाख की फिरौती का फोन किया फोन पर पैसे न मिलने पर बच्चों को स्कूल से उठा लेने की धमकी भी दी | शिकायत मिलते ही पुलिस हाईअलर्ट हो गई और आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया। वहीँ, मामले की तफ्तीश सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को सौंपी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुप्तचरों का जाल बिछा दिया। आखिरकार बदमाश मुखबिरों के निशाने पर चढ़ गए और मुखबिरों कि सूचना से पुलिस ने उनको दबोच लिया।आरोपियों कि पहचान राहुल पुत्र गुलाब निवासी नांगला पथौली, जिला मेरठ, यूपी,  विजय उर्फ पंकज पुत्र जयपाल निवासी, गंगा नगर कालोनी, मेरठ, यूपी,  मन्नू पुत्र चंद्रमल निवासी दरियापुर, तहसील मवाना, जिला मेरठ, यूपी और चौथे आरोपी की पहचान परमजीत पुत्र राजेन्द्र निवासी जुडौला, जिला गुरुग्राम के रूप में हुई है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे संदीप डूमा के लिए काम करते हैं और उसी के कहने पर व्यापारी को 50 लाख रुपये कि फिरौति की डिमांड की थी, साथ ही आरोपियों ने बताया कि वे गोली चलाकर व्यापारियों में अपना आतंक जमाना चाहते थे जिससे कि उन्हें मंथली मिलने लगे। इसके लिए उन्होंने संदीप डूमा के कहने पर 24 अप्रैल को गोली चलाई जिससे उनका आतंक कायम हो जाए। कुछ दिन व्यापारी को लैंड लाइन पर फोन कर के 50 लाख रुपये मांगे थे। पुलिस प्रवक्ता रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी इनके कब्जे से हथियार व मोटरसाइकिल बरामद करना बाकी है। उन्होंने बताया कि कुख्यात बदमाश संदीप डूमा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top