रविवार को दिल्ली और इसके आसपास के सटे इलाकों में तूफान और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की एक सलाह का उल्लेख करते हुए गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, बुलंदशहर समेत एनसीआर के कुछ स्थानों पर आज रविवार को तूफान और बारिश आने की संभावना जताई जा रही है। वहीं इससे पहले 2 मई को अलग-अलग क्षेत्रों में आए तूफान बारिश में लगभग 115 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हुए थे। मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर प्रदेश में आंधी आने की संभावना है।
वहीं मध्य प्रदेश के पन्ना में शनिवार को तेज आंधी-तूफान और बारिश आने से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। तेज आंधी के चलते कई घर, बिजली के खंभे और लगभग सैकड़ों पेड़ गिर गए हैं। इस तूफान ने कई गरीबों के आशियाने उनसे छिन लिए हैं। इसके अलावा नेशनल हाइवे पर कई पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हुआ है। वहीं इस आंधी-तूफान और बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान जगात चौकी से NMDC कॉलोनी के बीच हुआ है।