कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों कर्नाटक में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आज पीएम ने चित्रदुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर जोरदार हमला बोला है। मोदी ने कहा कि यहां के किसानों को पानी की जरूरत है, लेकिन कई योजनाओं को कांग्रेस पार्टी ने बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर येदियुरप्पा की सरकार बनी तो उन योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कुछ अलग अंदाज में यूं कहा कि भ्रष्टाचारियों को क्लीन चिट देने वाले सीएम को क्लीन स्वीप कर दो। वहीं उन्होंने अपने अलग ही अंदाज में कांग्रेस को सत्ता से बाहर निकालने की भी बात कही। मोदी ने कहा कि जो क्रांग्रेस आपका वेलफेयर नहीं सोचती, उनके फेयरवेल का समय अब आ गया है। पीएम मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी रैली और सभाओं को आज संबोधित करेंगे। कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव और 15 मई को नजीते आने हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में झोक दी है।