मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 37वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 128 रन बना लिए हैं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स को 24 गेंदों में 54 रनों की आवश्यकता हैं, कप्तान दिनेश कार्तिक अभी भी क्रीज पर मौजूद।
मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए, साथ ही साथ इविन लुइस ने 43 रनों का योगदान दिया वहीं अंत के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 35 रन बना दिए, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 181 रनों का लक्ष्य कोलकाता को दिया, कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। रिंकू सिंह और शिवम मावी की जगह नीतीश राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी तो वहीं मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमान गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/ कप्तान), आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव.
मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), जेपी डुमिनी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह.