दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल सीजन-11 का 36वां मुकाबला खेला गया। खेले गए मैच में हैदारबाद ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया, ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए और हैदराबाद के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा।
दिल्ली की तरफ से ओपनर पृथ्वी शॉ ने 36 गेंदों में सबसे ज्यादा 65 रन अपने बल्ले से उगले। शॉ ने अपनी इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके भी जड़े। वहीं शॉ के अलावा दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 36 गेंदों में 44 रन बनाए, लेकिन बावजूद इसके दिल्ली ये मैच गंवा बैठी। वहीं 164 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी हैदारबाद की टीम ने ये मैच 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर 7 विकेट से जीत लिया। हैदारबाद ने दिल्ली को ये मैच हराकर प्लेऑफ से लगभग बाहर कर दिया है। हैदराबाद की तरफ से ओपनर एलेक्स हेल्स ने 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 गेंदों में सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने भी 1 छ्क्के की मदद से 30 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली। साथ ही यूसुफ पठान ने 2 छ्क्के और 2 चौकों की मदद से 12 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया।