नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा आज है। इस टेस्ट को मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए दिया जाता है। वहीं परीक्षा केंद्र में जाने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना है नहीं तो आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। चलिए हम बताते हैं वो कौन सी चीजें हैं। दरअसल, NEET की परीक्षा के लिए CBSE ने गाइडलाइन जारी करते हुए ड्रेस कोड लागू किया है।
गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षा देने वाले उम्मीदवार को हल्के कलर की हाफ बाजू की शर्ट/कमीज पहनकर ही परीक्षा केंद्र में आना होगा। साथ ही इस कमीज में किसी भी तरह के बड़े बैज, कोई फूल या फिर बड़े बटन न हो। वहीं लड़कों को परीक्षा केंद्र में जूते नहीं बल्कि स्लीपर पहनकर जाना होगा। बात लड़कियों के लिए करें तो पिन, बैज, अंगूठी, कान के बुंदे, झुमका, ऊंची हिल्स की सैंडिल और जूते लड़कियां परीक्षा केंद्र में पहनकर नहीं आ सकती। वहीं किसी भी तरह के कम्यूनिकेशन डिवाइस जैसे- मोबाइल फोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ आदि समेत खाने-पीने (खाना और पानी की बोतल) की चीजें भी ले जाने पर रोक है। किसी भी तरह के स्टेशनरी आइटम (पेंसिल बॉक्स, पेन, कैलकुलेटर, आइटम पेपर) परीक्षा केंद्र में लेकर नहीं जा सकते। इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश द्वारा सिर्फ सिख छात्र अपने साथ ‘कृपाण’ और ‘कड़ा’ लेकर परीक्षा केंद्र में जा सकते हैं। दरअसल, सीबीएसई को दिल्ली हाई कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि सिख छात्र अपने साथ ‘कृपाण’ और ‘कड़ा’ ला सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें परीक्षा केंद्र में 1 घंटे पहले आना होगा।