महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, कमला नेहरू पार्क स्थित महावीर इंटरनेशनल विद्यालय सेवा सदन गुरुग्राम में लगाया गया। जिसमें 306 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई और साथ ही साथ 280 मरीजों को फ्री दवाईयां तथा 100 जरूरतमंदो को चश्में निःशुल्क वितरित किए गए। जांच के दौरान 2 मरीज ऐसे भी मिले जिन्में मोतियाबिंद की बीमारी पाई गई। इन दोनों मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन जल्द ही संस्था के दिल्ली स्थित अस्पताल से निःशुल्क किया जाएगा।
महावीर इंटरनेशनल संस्था के अध्यक्ष अभय जैन ने बताया कि यह वर्ष 2018 में 11वां निःशुल्क नेत्र जांच शिविर है। जबकि वर्ष 2017 में 25 निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित किए गये थे, जिसमें 7593 रोगियों ने अपनी आंखों की जाँच करवाई थी। इन कैम्पों में 7151 रोगियों को दवाईयां, 1975 जरूरतमंदो को चश्में निःशुल्क वितरित किए गए थे। 127 मरीजों को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया, जिनका ऑपरेशन संस्था के दिल्ली स्थित अस्पतालों में निःशुल्क किया गया था।
कैम्प को प्रायोजित करने वाली कंपनी फ्लोर डेनियल ने इस शिविर में अपना विशेष योगदान दिया। डॉक्टर टीम में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एस सी जैन, कैम्प कोर्डिनेटर श्री महेश कुमार और उनके साथ आई दिल्ली स्थित महावीर इंटरनेशनल अस्पताल की टीम ने मरीजों की जांच कर अपनी सेवाएं प्रदान की।