सेना ने आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिल में 5 आतंकियों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। मारे गए आतंकियों में हिजबुल का कमांडर सद्दाम पडार और कश्मीर यूनिवर्सिटी का पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर (बाद में ये आतंकी बन गया था) शामिल है। इलाके में सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है, वहीं सेना के दो जवान इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं।
क्षेत्र में आतंकवादियों को होने की खबर के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस ने मिलकर बडीगाम गांव को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस सूत्रों की मानें तो आतंकवादियों ने खुद को चारों तरफ से घिरा पाकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए प्रशासन ने इस इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी हैं।