यूपी के जालौन के जिला न्यायालय परिसर उरई से फ़रवरी महीने में, पुलिस को चकमा देकर फरार हुए सजा याफ़्ता कैदी को जालौन पुलिस ने एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया |उक्त आरोपी पर जालौन के एसपी ने 15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की हुई थी |वही, मामले का खुलासा करते हुये जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकजगदेवपुर निवासी देवेंद्र यादव हत्या के मामले में जेल में बंद था। उसे 28 फरवरी को पेशी पर न्यायालय में लाया गया था। इस दौरान वह पुलिस अधिकारियों की अभिरक्षा में होने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर न्यायालय परिसर से फरार हो गया था । पुलिस तभी से देवेंद्र यादव की तलाश कर रही थी, लेकिन पिछले 2 महीने से उसका कोई सुराग नही मिल रहा था जिसकी वजह से एसपी ने देवेन्द्र यादव पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। जिसे शनिवार को एसटीएफ टीम के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया हैं|
हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति