You are here
Home > मनोरंजन > गुरूग्राम: करामाती अंगूठी के माध्यम से अंधविश्वास पर की करारी चोट

गुरूग्राम: करामाती अंगूठी के माध्यम से अंधविश्वास पर की करारी चोट

गुरूग्राम: करामाती अंगूठी के माध्यम से अंधविश्वास पर की करारी चोट

Share This:

नगर निगम गुरूग्राम की ओर से प्रत्येक शनिवार को आयोजित करवाए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में भावना ड्रामैटिक सोसायटी के कलाकारों ने हास्य नाटक ‘करामाती अंगूठी’ के माध्यम से अंधविश्वास पर करारी चोट करते हुए दर्शकों को खूब हंसाया।भावना तनेजा के निर्देशन तथा अक्षय सिंह के सह-निर्देशन में मंचित किए गए इस नाटक में कलाकारों ने दिखाया कि किस प्रकार मध्यम वर्गीय लोग अपनी परेशानियों को दूर करने एवं इच्छाओं की पूर्ति के लिए अंधविश्वास के वशीभूत हो जाते है। जब अंत में उनका अंधविश्वास टूटता है, तो निराशा के सिवाय उसके हाथ कुछ नहीं लगता। इतना ही नहीं,अंधविश्वास के कारण वह अपना धन भी गंवा बैठता है। नाटक के माध्यम से दिखाया गया कि मुख्य पात्र जीतलाल एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखता है| अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए नौकरी करता है और अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने के लिए दिन-रात मेहनत करता है, लेकिन फिर भी उसे उसके मनमाफिक फल नहीं मिलता |एक दिन अचानक उसे एक ढ़ोंगी बाबा मिलता है, जो उसे एक करामाती अंगूठी के बारे में बताता है और कहता है कि इस अंगूठी के पहन लेने मात्र से ही उसकी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी तथा उसके जीवन में तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे। जीतलाल ढ़ोंगी बाबा से वह अंगूठी खरीद लेता है और इसी भ्रम के साथ रहता है कि अब उसकी परेशानियां यह करामाती अंगूठी दूर कर देगी, लेकिन अंत में जब उसका भ्रम टूटता है, तो वह निराशा ही होता है। इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यह संदेश  दिया कि जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं है, बल्कि मेहनत से ही सब हासिल किया जा सकता है। नाटक में जीतलाल की भूमिका आशीष सहरावत ने निभाई, जबकि अंगूठी वाले ढ़ोंगी बाबा का पात्र रचित मलिक ने अदा किया। उनके साथ अन्य पात्रों में नेहा जोशी, भावना तनेजा, अक्षय सिंह, आरती आदि शामिल थे | इस मौके पर किसान क्लब के अध्यक्ष राव मानसिंह, आरके वर्मा, रंगकर्मी मोहनकांत एवं सुहासिनी रस्तोगी, शिक्षाविद अनिल जेटली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीँ, कलाकारों तथा दर्शकों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव एवं उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया। वहीँ नगर निगम की तरफ से अगला प्रोग्राम सुर-साधना कार्यक्रम 12 मई को आयोजित किया जाएगा।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top