You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > शामली : ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर बदमाश को छुड़ाया

शामली : ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर बदमाश को छुड़ाया

शामली : ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर बदमाश को छुड़ाया

Share This:

यूपी के शामली जिले के झिंझाना में लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची सहारनपुर पुलिस को ग्रामीणो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बदमाश को छुड़वा लिया। इस दौरान पुलिस ने भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में थाना तीतरों के थानाध्यक्ष समेत एक पुलिस कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें झिंझाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहाँ उनका उपचार चल रहा हैं। आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना तीतरों पुलिस टीम थाना प्रभारी अरुण कुमार के नेतृत्व में शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अलाउद्दीन में लूट के आरोपी रंधावा को गिरफ्तार करने के लिए गई थी। पुलिस ने आरोपी को गांव से गिरफ्तार करके जैसे ही गाड़ी में बैठाया वैसे ही  ग्रामीण ने लाठी-डंडे से पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेरकर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी । साथ ही पुलिस की लायी हुई गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया | गाँव वालों ने आरोपी रंधावा को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया | पुलिस पर हुए हमले की सूचना मिलते ही झिंझाना पुलिस टीम भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घायल एसओ अरुण कुमार व पुलिस कर्मियों को झिंझाना सीएससी में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा हैं । थाना पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस पर हमले के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है। वहीँ, ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनके कपड़े तक फाड़ दिए, जिस के विरोध में गाँव वालों ने एकत्रित होकर पुलिस को गांव से भगा दिया।

हिन्द न्यूज़ टीवी के लिए अमित तरार

Leave a Reply

Top