कर्नाटक चुनाव में अब महज कुछ दिनों का ही वक्त बचा है, ऐसे में हर पार्टी यहां चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रही। चाहे बीजेपी हो, कांग्रेस हो या फिर दूसरी राजनीतिक पार्टीयां, इन सभी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं पीएम मोदी की मैराधन रैलियों के बाद अब कर्नाटक के चुनावी रण में आज राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।
राहुल गांधी आज उत्तर कर्नाटक में रैलियां करेंगे। जहां वो सबसे पहले कलबुर्गी और इसके बाद गदग और हावेरी जिलों में चुनाव प्रचार करेंगे। राहुल सुबह तकरीबन 11:30 बजे कलबुर्गी के बीदर पहुंचेंगे, जिसके बाद वो 12 बजे यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वो इसके बाद कलगी, हुबली, गजेंद्रागड़ और शिगांव भी जाएंगे। कर्नाटक की रजानीति में जातीय समीकरण के लिहाज से देखें तो यहां मठों का अपना प्रभुत्व है। राज्य में जिन तीन प्रमुख मठों का वर्चस्व है उनमें लिंगायत समुदाय, कुरबा समुदाय और वोक्कालिग्गा समुदाय शामिल हैं। लिंगायत समुदाय की तकरीबन 17 फीसदी आबादी है, जिसके लिहाज से राज्य विधानसभा की 224 सीटों में से 100 पर इस समुदाय का प्रभाव माना जाता है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की नजरें इन मठों पर हैं।