कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर IPL सीजन-11 का 33वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से मात दे दी। कोलकाता ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। वहीं चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए और कोलकाता की टीम को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया। कोलकाता ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाकर 6 विकेट से चेन्नई को मात दे दी।
चेन्नई की तरफ से कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 25 गेदों में सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन अपने बल्ले से उगले। माही ने 4 छक्के और 1 चौका भी जड़ा। वहीं टीम के ओपनर शेन वॉटसन ने 25 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। साथ ही सुरेश रैना ने 4 चौकों की मदद से 26 गेंदों में 31 रन बनाए। कोलकाता के गेंदबाज पीयूष चावला, सुनील नरेन ने 2-2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट चटकाया। वहीं बल्लेबाजी में कोलकाता की तरफ से शुभम गिल ने 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 57 रन अपने बल्ले से उगले। वहीं कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 18 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। कार्तिक ने अपनी इस पारी में 1 छक्का और 7 चौके भी जड़े, जिसके चलते कोलकाता ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया।