गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित इसरो के स्पेस एप्लिकेशन सेंटर की बिल्डिंग में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 25 से ज्यादा गाड़ियों ने आग पर जल्दी ही काबू पा लिया था, जिसके चलते इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जिस वक्त बिल्डिंग में आग लगी उस वक्त यहां पर लगभग 40 वैज्ञानिक मोजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। हालांकि, CISF का एक जवान घायल हो गया।
सूत्रों की मानें तो सेंटर मे मौजूद एंटीना जांच लैब” को इस हादसे में नुकसान पहुंचा है। दरअसल, ये एक हाइटेक सिस्टम है जो कि सैटेलाइट के संचार घटक में इस्तेमाल होता है। वहीं दूसरी तरफ आग लगने के हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अब तक आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। वहीं पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि कहीं इसमें कोई साजिश तो नहीं। इससे पहले श्रीहरिकोटा में 2004 में एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान गई थी।